11/22/2011

प्रबल शत्रु से बचने का उपाय (महाभारत के शांति पर्व से )

प्रबल शत्रु से बचने का उपाय (महाभारत  के शांति पर्व से )

राजा युधिष्ठिर ने कहा - पितामह ! यदि कोई कमजोर मनुष्य मूर्खता से अपने पास रहने वाले किसी बलवान मनुष्य से बैर बाँध ले और वह क्रोध में भरकर आवे तो उसे उससे किस प्रकार अपना बचाव करना चाहिए.


भीष्मजी बोले - इस विषय में सेमल वृक्ष और वायु का संवाद रूप यह पुरातन ईतिहास प्रसिद्द है.

बहुत दिन हुए हिमालय के ऊपर एक बहुत बड़ा सेमल वृक्ष था. हरे-भरे पत्तो से लदी हुई उसकी लम्बी लम्बी शाखाए सब ओर फ़ैली हुई थी. उसके नीचे अनेको मतवाले हाथी और मृग आदि विश्राम करते थे. उसकी छाया बड़ी ही घनी थी तथा उसका घेरा चार सौ हाथ था. अनेको व्यापारी और वन में रहने वाले तपस्वी लोग मार्ग में जाते समय उसके नीचे ठहरते थे.
एक दिन नारदजी उधर से निकले. उन्होंने उसकी लम्बी-लम्बी शाखाए और चारो और झूमती हुई डालिया देखकर उसके पास जाकर कहा - तुम बड़े ही रमणीय और मनोहर हो. तुम्हारे कारण हमें नित्य ही बड़ा सुख मिलता है. तुम्हारी क्षत्रछाया में अनेको पक्षी, मृग और गज सर्वदा निवास करते है. मै देखता हूँ तुम्हारी लम्बी-लम्बी शाखा और सघन डालियों को वायु कभी नहीं तोड़ता. तो क्या पवन देव का तुम्हारे ऊपर विशेष प्रेम है अथवा वह तुम्हारे मित्र है, जिससे की इस वन में सदा ही तुम्हारी रक्षा करता रहता है. यह वायु तो जब वेग मारता है तो छोटे-बड़े सभी प्रकार के वृक्षों और पर्वतशिखरो को भी अपने स्थान से हिला देता है. अवश्य, भीषण होने पर भी तुमसे बंधुत्व या मैत्री मानने के कारण ही वायुदेव सर्वदा तुम्हारी रक्षा करता रहता है. मालूम होता है तुम वायु के सामने अत्यंत विनम्र होकर कहते होगे की मै तो आपही का हूँ इसी से वह तुम्हारी  रक्षा करता है.

सेमल हे कहा - ब्रह्मन ! वायु न मेरा मित्र है, न बंधू है और न सुह्रद है, वह ब्रह्मा भी नहीं है जो मेरी रक्षा करेगा किन्तु मेरे अन्दर जो भीषण बल और पराक्रम है, इसके आगे वायु की शक्ति अठारहवे अंश के बराबर भी नहीं है. जिस समय वह वृक्ष पर्वत तथा दूसरी वस्तुओ को तोड़ता फोड़ता मेरे पास पहुचता है उस समय मै अपने पराक्रम से उसकी गति रोक देता हूँ.

नारदजी ने कहा - इस विषय में तुम्हारी द्रष्टि निःसंदेह ठीक नहीं है. संसार में वायु के सामान तो; कोई भी बलवान नहीं है. उसकी बराबरी तो इंद्र, यम, कुबेर और वरुण भी नहीं कर सकते, फिर तुम्हारी तो बात ही क्या है?
संसार में जीव जितनीभी चेष्टाये करते है उन सबका हेतु प्राड्प्रद वायु ही है. वास्तव में तुम बड़े ही सारहीन और दुर्बुद्धि हो, केवल बहुत सी बाते बनाना जानते हो. इसी से ऐसा झूठ बोल रहे हो. चन्दन, स्पंदन, साल, सरल, देवदारू, बेंत  आदि जो तुमसे अधिक बलवान वृक्ष है वे भी वायु का एस  निरादर  नहीं करते. वे अपने और वायु के बल को अच्छी तरह जानते है इसी से वे सदा सर झुकाते है तुम जो वायु के अनंत बलों को नहीं जानते यह तुम्हारा मोह ही है. अच्छा तो अब मै अभी  वायु के पास जाकर तुम्हारी येबाते सुनाता हूँ,


भीष्मजी कहते है - राजन! शाल्मली को इस प्रकार डपटकर  ब्रह्वेत्ताओ में श्रेष्ठ नारद ने वायु के पास आकर उसकी सब बाते सुना दी. इससे उसे बड़ा क्रोध हुआ और वह उस सेमल के पास जाकर कहने लगा, शेमल! जिस समय नारदजी तेरे पास होकर निकले  थे उस समय क्या तूने  उनसे मेरी निंदा की थी ? तू जानता नहीं, मै साक्षात् वायुदेव हूँ. देख मै अभी तुझे अपनी शक्ति का परिचय कराये देता हूँ. ब्रह्माजी ने प्रजा की उत्पत्ति करते समय तेरी छाया में विश्राम किया था इसी से मै अब तक तुझ पर कृपा करता आ रहा था और तू मेरी झपट से बचा रहता था. परन्तु अब तो तू एक साधारण जीव के समान मेरी अवज्ञा करने लगा. अच्छा तो ले, मै तुझे अपना रूप दिखता हूँ, जिससे फिर कभी तुझे मेरा तिरस्कार करने का सहस न हो.


वायु के इस प्रकार कहने पर सेमल ने हसकर कहा, पवनदेव! यदि तुम मुझ पर कुपित हो तो अवश्य अपना रूप दिखाओ. देखे, क्रोध करके तुम मेरा क्या कर लेते हो. मै तुमसे बल में कही बढ़-चढ़कर हूँ, इसलिए तुमसे जरा भी नहीं डर सकता. अधिक बलवान तो वे ही होते है जिनके पास बुद्धिबल होता है. जिनमे केवल शारीरिक बल होता है उन्हें वास्तविक बलवान नहीं माना  जाता.


शेमल के ऐसा कहने पर पवन बोला अच्छा कल मै तुझे अपना पराक्रम दिखाऊगा. इतने ही में रात आ गयी. शेमल ने अपने को वायु के सामान बली न देखकर सोचा, मैंने  नारद से जो कुछ कहा था वह ठीक  नहीं था. बल में वायु के सामने  मै बहुत असमर्थ हूँ इसमें संदेह नहीं, मै तो दुसरे कई वृक्षों से भी दुर्बल हूँ. परन्तु बुद्धि में मेरे समान उनमेसे कोई नहीं है. अतः मै बुद्धि का आश्रय लेकर ही बायु के भय से छूटूगा . यदि दुसरे वृक्ष भी उसी प्रकार की बुध्धि का आश्रय लेकर वन में रहेगे तो निःसंदेह उन्हें कुपित वायु से किसी प्रकार की क्षति नहीं हो सकेगी.


भीष्मजी कहते है - सेमल ने ऐसा विचारकर स्वयं ही अपनी शाखा, डालिया और फूल  पते आदि गिरा दिया तथा प्रातःकाल आनेवाले वायु की प्रतीक्षा करने लगा. समय होने पर वायु क्रोध से सनसनाता और अनेको विशाल वृक्षों को धराशायी करता हुआ वहा  आया. जब उसने देखा की वह अपनी शाखा  और फूल पत्ते आदि गिराकर थोथ  बना खड़ा है तो उसका सारा  क्रोध उतर गया और उसने मुस्कराकर पूछा , अरे सेमल! मै भी क्रोध में भरकर तुझे ऐसा ही कर देना चाहता था. तेरे पुष्प, स्कंध और शाखादी नष्ट हो गए है तथा अंकुर और पत्ते भी झड चुके है.अपनी कुमति से ही तू मेरे बल पराक्रम का शिकार बना है.


वायु की ऐसी बात सुनकर सेमल को बड़ा संकोच हुआ और वह नारदजी की कही हुई बाते याद करके बहुत पछताने लगा.

राजन! इस प्रकार जो  व्यक्ति दुर्बल होकर भी अपने बलवान शत्रु से विरोध करता है उस मूर्ख को इस सेमल के समान ही संतप्त होना पड़ता है. इसलिए बलवान शत्रुओ से कभी वैर नहीं ठानना चाहिए क्योकि आग जैसे तिनको में बैठ जाती है उसी प्रकार बुद्धिमान की बुद्धि उसके नाश का कोई उपाय निकाल लेती है. वस्तुतः बुद्धि और बल के सामान पुरुष को बालक, मूर्ख, अंधे, बहरे और अपने से विशेष बलवान के व्यवहार को सर्वदा सहते रहा चाहिए.